श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2019। कितासर के टैगोर शिक्षण संस्थान में एक छात्र के साथ टी.सी. देने के लिए विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष थाने पहुंच गए व एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी बीकानेर में रहने वाले 16 वर्षीय महेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह 31 जुलाई को स्कूल गया व अपनी टी.सी. देने की मांग की। वंहा मुझे बताया कि 62000 रुपये जमा कराने पर टी.सी. मिलेगी। मेरी बात 40,000 में हुई थी व 35,000 मैं जमा करवा चुका था। 5,000 लेकर गया था परन्तु विद्यालय के सोहनलाल गोदारा, हड़मान भाकर ने मारपीट की व राकेश भाकद ने बेल्ट से मारा। पुलिस ने पाया कि महेंद्र के दाहिने जबड़े व बाएं कान के पास चोट के निशान है । धारा 323, 341, 504 के तहत में मामला दर्ज किया गया है।
वंही स्कूल प्रशासन की ओर से राकेश कुमार ने मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि महेंद्र का प्रवेश ही विद्यालय में नही था। वह केवल यंहा ट्यूशन पढ़ रहा था। उसने टी.सी. मांगी व नही देने पर गाली गलौज कर व मारपीट की। स्कूल का लेपटॉप लेकर भागने लगा वंही सांवरमल, चंदनमल व गेट मैन महेंद्र मेघवाल आये और लैपटॉप वापस लिया। राकेश कुमार ने छात्र पर धारा 323, 341, 427 में मामला दर्ज करवाया।
Leave a Reply