चूल्हे की चिंगारी से जला आशियाना, गांव रीड़ी की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपना आशियाना जलते देख आग पर काबु पाने का प्रयास करती जाखड़ परिवार की महिलाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2019। आधी जुलाई बीत जाने पर भी क्षेत्र में बरसात के बजाए आंधी का प्रकोप जारी है एवं इस आंधी के कारण शनिवार की सुबह करीब 10 बजे गांव रीड़ी में चुल्हे की चिंगारी से एक किसान का आशियाना जल गया। रीड़ी निवासी कोजुराम पुत्र शेराराम जाखड़ पिछले कई वर्षों से अपने बारानी खेत में ही परिवार के साथ रहता है एवं आस पास के कृषि कुंओं पर मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को कोजुराम की पत्नी चुल्हे पर खाना बना रही थी एवं उसी समय तेज आंधी के कारण चुल्हे से उड़ी चिंगारी से झोंपड़ी ने आग पकड़ ली। तेज हवा होने के कारण आग तेजी से पूरे झौंपड़े में फैल गई एवं कोजुराम के परिवार को केवल झोंपड़ी से बाहर भागने का ही वक्त मिला। हालांकी परिवार के सभी सदस्यों ने पानी की बाल्टियों, मिट्‌टी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास असफल रहे एवं झोंपड़ी के साथ साथ गेहूं, अन्य अनाज, चारा, चारपाईयां, बिस्तर, कपड़े, नकदी, गहने व अन्य समस्त घरेलू सामान आदि पूर्णतया जल कर खाख हो गए। पहले से ही कर्ज में डुबे इस गरीब किसान परिवार के लिए यह आग और लाखों रुपए का नुकसान दे गई है। बाद में पड़ौस के खेत से टयुबवैल चला कर पाईपों द्वारा पानी झोंपड़ी तक लाया गया एवं आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। ग्रामीणों ने इस संबध में प्रशासन को सूचना दी है एवं आग से पीड़ित किसान को राहत व मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धू धू कर जला गांव रीड़ी में कोजुराम जाखड़ का आशियाना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पड़ौस के टयुबवैल से पाईपलाईन लेकर पहुंचाया पानी, मुश्किलों के साथ बुझाई आग।

श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH

हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401

और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/