


श्रीडुंगरगढ टाइम्स। 2 मई, 2019। ज्ञानाराम नाई ने श्रीडूंगरगढ सहकारी समिति में गेहूँ व चावल वितरण में लाखों के घोटाले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही नहीं होने की शिकायत उपरजिस्टार से की। कार्यवाही की मांग करते हुए घोटाले करने वालों को सजा दिलाने की बात कही। 2014 में राष्ट्रीय पोषाहार में 310 क्विंटल गेहूँ व 340 क्विंटल चावल कम होना जांच अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने पाया। उसके बावजुद भुगतान उठा लिया गया व राज्य सरकार को भारी नुकसान पहुँचाया गया। सरकारी राशि का दुरूपयोग किया गया इस हेतु नाई ने कहा कि उचित कार्यवाही प्रशासन करें नहीं तो न्यायालय की शरण जाना पडेगा।