







श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मई, 2019। सुंदरकांड मंडली ने गौसेवार्थ अनुकरणीय कार्य करते हुए आवारा घुम रही गायों को लगातार चार दिन से हरी सब्जियां खिलाई जा रही है। मंडली के मीडिया प्रभारी अमित पारीक ने बताया कि मंडली सुंदरकांड से प्राप्त आय से गौसेवार्थ कार्य करती है। उन्होने बताया कि मंडली ने 219 पाठ सम्पन्न किये है। जिनसे प्राप्त आय से कालूरोड पर स्थित बीड़ में उनकी मंडली ने गायों के लिए भयंकर गर्मी में हरी सब्जियां खिला उस राशि का सद्उपयोग किया।