


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2019। भीषण गर्मी व उमस में पूरे शहर ने रात करीब 11 बजे से अब तक पूरा समय तप करके गुजरा है। अभी भी बिजली आने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा। कस्बेनिवासियों ने रात आंखों में ही निकाली। गर्मी में उमस से बिजली जाने से बच्चों ने भी जगराता ही किया। लोग छतों पर गए परन्तु छतों पर बिल्कुल हवा नही चलने के कारण हाथपंखे से हवा करनी पड़ी। अलसुबह बिजली होने न होने के समाचार आस पास पूछे जाने लगे। ब्याह शादियों के घरों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, घराती, बाराती बिना बिजली के बहुत परेशान हुए। सुबह होते होते जिनके इनवर्टर, व जेनरेटर से बिजली आ रही थी वह भी फेल हो गए।
बिजली गुल का कारण- सरदारशहर रोड पर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए किसी ने आदर्श विद्या मंदिर के पास बिजली खंबे को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खम्बा नीचे गिर गया। ये शहर में सप्लाई की मैन लाइन थी जिससे पूरे शहर में बिजली गुल हो गयी।
3 घण्टे अभी और- कस्बे में बिजली से राहत मिलने में अभी 3 घंटे ओर लग सकते है। बिजली विभाग लाइन दुरस्त करने में जुटा है जिसमे अभी थोड़ा समय और लगेगा।