


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 सितंबर 2019। क्षेत्र के उदरासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय छात्र वर्ग अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता 6 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। ग्रामीणों में प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह है और विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय स्टाफ जोर शोर से आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटा है। दुलदास स्वामी ने बताया कि उदरासर आने वाली टीमों को प्रतियोगिता में प्रविष्ट होने के लिए गुरुवार 5 सितंबर को रिपोर्टिँग करनी होगी। वरिष्ठ अध्यापक गोपालराम ने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए उदरासर पहुंचने के लिए 2 रुट दिए गए है। रुट 1 से श्रीडूंगरगढ़ घूमच्चकर से टैक्सी द्वारा तथा रुट 2 से धीरदेसर पुरोहितान से 12 किमी जिसमें बीकानेर, खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा, कोलायत से आने वाले सरदारशहर बस में आयें व धीरदेसर पुरोहितान से उदरासर पहुंच सकते है।
खो खो छात्रा प्रतियोगिता
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 सितंबर 2019।क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा के आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रा वर्ग अंडर 19 खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 9 सितम्बर तक किया जाएगा। विद्यालय में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर पूरा गांव तैयारियां में जुटा है।
दोनों ही ग्राम के ग्रामीणों ने खेल प्रेमियों से प्रतियोगिता में आने व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह कर रहें है। ग्रामीणों ने सामाजिक संदेश के साथ कार्ड भी छपवा कर निमंत्रण दिए व सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे है।