


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 अगस्त 2019। तिरूपति कृषि सेवा सहकारी सोसाइटी द्वारा आयोजित कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि इफ्को राज्स्थान के संयुक्त महाप्रबन्धक राजेन्द्र खर्रा ने किसान दानदास स्वामी को दो लाख रूपये का चेक भेंट किया। दानदास स्वामी का पुत्र की कुछ समय पूर्व खेत में कृषि कार्य करते समय बिजली करंट से मृत्यु हो गयी थी।
राजेन्द्र खर्रा ने किसानों को कृषकों व सहकारी समितियों के हितार्थ इफको की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी के साथ उर्वरक अनुदान व संतुलित पोषण पर विस्तृत जानकारी दी। इफको के बीकानेर के उपप्रबंधक विजयसिंह लाम्बा द्वारा कृषकों को अधिक उपयोग क्षमता वाले जल विलय उर्वरकों तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों वाले उर्वरकों तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों वाले उर्वरकों की जानकारी दी। साथ ही नकली उर्वरकों की पहचान के तरीके भी बतायें। उर्वरक खरीद पर किसानों से रसीद/ बिल अवश्य लेने का आग्रह किया। इफको सांइस के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल विश्नोई द्वारा मूंगफली फसल को गलन, गोजा, लट से बचाने के तरीके बताये।
कार्यक्रम के ओमप्रकाश बाना ने आभार व्यक्त किया। हरिप्रसाद जाखड़, रामप्रताप डेलू, धर्मवीर मूण्ड, कालूराम, तोलाराम, जमनदास, ताराचंद, इम्मीलाल, श्रवणकुमार, सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।