


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 सितंबर 2019। आज क्षेत्र में जगह जगह भक्तों ने कालभैरव को मनाया। भैंरो मंदिरों को रोशनी और फूलों से भव्यता के साथ सजाया गया। आड़सर बास के वार्ड नंबर 25 में भैंरू धोरा मंदिर के नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रतिनिधि रविशेखर मेघवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार, रामेश्वर पारीक, राजलदेसर नगरपालिका अध्यक्ष गोपाल मारू ने भाग लिया। निमार्ण कार्य स्वर्गीय लाभुराम भंवरलाल नाई परिवार के द्वारा करवाया गया। भैंरू मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का शॉल व साफा पहना कर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मंदिर प्रांगण में महाप्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक तोलाराम जाखड़ ,जुगल तावनिया, निर्मल डागा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह सत्तासर, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री ओमनाथ सिद्ध, मंडल महामंत्री विनोद गिरी गुसाईं, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास जाट, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पुरखाराम कुकणा, बाबूलाल दर्ज़ी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राजेंद्र स्वामी सरपंच जसवीर सारण बापेउ सरपंच ओमप्रकाश, पुंदलसर सरपंच शिवनारायण मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम सारस्वत, आपदा प्रबंध के जिलाध्यक्ष श्याम सारस्वत, आडसर सरपंच भारत नाई, पार्षद रामकिशन दर्जी, पार्षद तोलाराम मारू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामूराम सुथार, पूर्व सरपंच बजरंगलाल चोटिया, विजय सिंह इंद्रपालसर, पूर्व पार्षद श्रीचंद नाई, करणीसिंह बाना, थानमल भाटी, नवरत्न राजपुरोहित, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्रीभैरव मंदिर बिग्गा धाम में 9कुण्डीय श्रीभैरव महायज्ञ किया जा रहा है। यज्ञ की पूर्णाहुति गुरूवार सुबह होगी व मंदिर का 22वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। कालूबास के कोडमदेसर भैंरू मंदिर में आज 525 किलोग्राम की महाप्रसादी की गयी। आड़सर बास भैरूं मंदिर में भव्य सजावट की गयी है व गुरूवार को यहां से तोलियासर पैदल यात्री रवाना होंगे।

