कार्यालय को लगाया ताला, अधिकारी बाहर, मांगे मानने पर खोला ताला

श्रीडूंगरगढ टाईम्स। 29 मई, 2019। कालू के कागासर में ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हो गये। गांव में पेयजल समस्या का सामना कर रहे ग्रामीण युवा विकास समिति संघ के आह्वान पर   पी.एच.ई.डी. कार्यालय पहुंचे व वहां किसी के उपस्थित न होने पर गुस्साऐ ग्रामिणों ने कार्यालय को ताला जड़ दिया। सूचना मिलने पर अधिकारी कार्यालय पहुंचे पर ग्रामीणों ने ताला नहीं खोला। गांव में 3 ट्युबवैल होने के वाबजुद जगह जगह पाईप लाईन टूटी होने के कारण पानी का अपव्यय रोकने व पेयजल उपलब्ध कराने की मांग रखी। कागासर में ग्रामीण पेयजल के लिए भारी परेशानीयों का सामना कर रहें है। अधिकारियों के आने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर अपनी मांगे मनवाई व उसके बाद गेट से ताले खोले। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अपनी पानी के लिए समस्या बताई। उपखण्ड अधिकारी शिवराज गोदारा ने उन्हें समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।