श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 जुलाई 2019। क्षेत्र की विडम्बना रही की पिछली बार 200 से ज्यादा जगहों पर क्षेत्र में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। पिछली बार 26 जुलाई को लाखों लोगों ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी व एकसाथ एकसमय पर राष्ट्रगान गाया। श्रीडूंगरगढ मुख्यालय पर भी शहीद परिवारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। परन्तु इस बार देशभक्ति का जज्बा गिने चुने स्थानों पर दिखायी दिया। सोशल मीडिया पर नागरिक कारगिल शहीदों को श्रद्धाजंलि देते नजर आये।
शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पर श्रीडूंगरगढ़ के विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया के कार्यलय विधायक लोक सेवा केंद्र में क्षेत्र के तीन जांबाज अमर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित कर देश के सभी जांबाज वीर अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। कॉमरेड मोहन भादू ने शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि देश को इन अमर वीर शहीदों पर गर्व है । पूरे भारत देश के नागरिक इन अमर सपूतों का हमेशा ऋणी रहेगा । चुनीलाल टाडा , किसान सभा के गोपाल राम भादू, गोपीराम भादू, नोजवान सभा के नारायण कलवानिया , एसएफआई के गौरव टाडा , बापेउ के राजेन्द्र , लोडेरा से तोलाराम गोदारा, सीताराम गोदारा, लिछूराम भादू , पन्नालाल डेलू , चेतन , नोपाराम जाखड़ आदि ने शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की।
गांव जैसलसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए भारतमाता के सम्मान में जयकारे लगाये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केशरीचंद सुथार ने बच्चों को कारगिल शहीदों की शहादत के बारे में जानकारी दी। अध्यापक महावीर सारस्वत, सुशील सेरड़िया, व शाला अध्यापकों ने भी देश के काम आने को मानव जीवन की सार्थकता बताई।

