करे कोई भरे कोई, जनता में जबरदस्त नाराजगी, कर रहें है आंदोलन की तैयारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोहल्लेवासियों ने टुटी सड़क पर ही की बैठक, की आंदोलन की तैयारी।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2019। बदहाल सड़को से त्रस्त तो शहर पहले ही है और अब जलदाय विभाग ने आडसर बास की मुख्य सड़क जो चारों तरफ की सड़कों से जुड़ती है को तोड़ डाला। गांव के एकमात्र आंखों के हॉस्पिटल की यह सड़क, मुख्य माताजी मंदिर तक जाती है। सड़क की बदहाली ये है कि कोई वाहन तो क्या यहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल है। जलदाय विभाग ने बिना पालिका की परमिशन के सड़क तोड़ डाली व नागरिक पालिका को कोष रहे है यानी करे कोई भरे कोई। खैर जो भी हो, आने जाने वाले दुपहिया वाहनों के सवार इससे चोटिल हो रहे है। मोहल्ले वासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है और वे आंदोलन की रूपरेखा बना रहे है। मोहल्लेवासियों ने सोमवार सायं टुटी सडक पर की बैठक की एवं आंदोलन का निर्णय लिया है। मोहल्लेवासियों ने बैठक में पालिका एवं जलदाय विभाग के खिलाफ जबरदस्त रोष जताया।

 पालिका ने की ठेकेदार की जेसीबी जब्त।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सडक तोड़ने के दौरान जब नगरपालिका को नागरिकों ने सूचित किया तो नगरपालिका कर्मी मौके पर गए व काम वहीं रुकवा दिया गया। इस सड़क को तोड़ने में काम ली गयी जेसीबी को जब्त कर लिया गया। जलदाय विभाग ने पालिका को लिखित में हर्जाना जमा कराने का विश्वास दिलवाया तो पालिका ने उनकी जब्त की गई जेसीबी को छोड़ा। पालिका ईओ भवानी शंकर ने टाइम्स को बताया कि जलदाय विभाग ने पाईप लाइन डालने के लिए सड़क तोड़ी व विभाग तोड़ी हुई सड़क का हर्जाना नगरपालिका में जमा करवायेगा तभी आगे काम करने दिया जाएगा एवं शिघ्रताशिघ्र नई सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दी जाएगी। मोहल्लेवासियों की मांग है कि नवरात्र को देखते हुए पुनः सड़क निर्माण शीघ्रताशिघ्र करवाया जाए। बहरहाल नगरपालिका को इससे सबक लेकर किसी भी विभाग अथवा व्यक्तियों द्वारा सड़क तोड़ने से पहले संज्ञान लेने एवं सडक ताड़े देने के बाद शीघ्र सड़क बनवाने के प्रयास करने चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क का सत्यानाश किया पुनः बनवाने के पते नही।

श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401

और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/