एक पूरे गांव ने लिया अनूठा प्रण, अनुकरणीय है उनका कदम…. जाने पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2019। आज क्षेत्र में ऊपनी गांव के समस्त परिवारों ने एक अनूठा प्रण लेते हुए पूरे जिले में एक उदाहरण पेश किया है। गांव के युवाओं ने मृत्यु भोज जैसी कुरीति के खिलाफ जोरदार आक्रोश भरी रैली निकाली। पूरे गांव के ग्रामीणों ने इन्हें अपना समर्थन दिया ओर मृत्यु भोज जैसे आयोजन नहीं करने व ऐसे आयोजनों में नहीं जाने का प्रण किया।
ऊपनी के पंचायत भवन में फुसनाथ सिद्ध की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक रखी व गांव के हर परिवार के मुखिया ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए। फुसनाथ ने कहा कि हमे मरने वालों के लिए सद्व्यवहार निभाना है , धर्म यही कहता है कि मृतक भोज नही खाये। हम सब को मिल कर समाज मे इस कुरीति को हटाना पड़ेगा। गांव के रामेश्वरलाल ने कहा कि अपने परिजनों के जाने पर बिलख रहे परिवारजनों के यंहा भोज में जाना मानवता को शोभा नही देता। गांव के तोलाराम ने कहा कि आसपास के गांवो में भी हम समझाइश कर इस सामाजिक बीमारी से निजात के लिए जागरूकता फेलायेंगे। गांव में महिलाओं का भी इस निर्णय में पूर्ण समर्थन देते हुए इसे समाज की खोखली रीति बताया है।
ऊपनी की इस पहल ने राजस्थानी समाज मे जंहा बड़े बड़े मृत्यु भोज का आयोजन किया जाता है ऐसे में बड़ी हिम्मत का कार्य किया है। पूरे गांव का निर्णय होना सबसे बड़ी बात है। इस तरह के सामाजिक समझ का विकास हो सके इसकी बहुत आवश्यकता है अभी हमारे क्षेत्र में। कई सामाजिक संस्थाएं इस दिशा में कार्य कर रही है उन्हें ऊपनी जैसे गांवो को सम्मान देना चाहिए जिससे अन्य ग्रामीण प्रेरणा ले सके व यह

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी में युवाओं ने मृत्यु भोज के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली।

शुभ कदम उठा सके।