ऊपनी, जाखासर, दुलचासर के विरुद्ध कार्यवाही,और पुनदलसर, दुलचासर होंगे समान्नित….जाने पूरा मामला।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 सितम्बर 2019। पंचायत समिति सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास अधिकारी सुनील वर्मा की अध्यक्षता में कि गयी। समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत ऊपनी, जाखासर, दुलचासर के ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई। विभिन्न सरकारी योजनाओं में किये गए काम की समीक्षा की गई। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, केश बुक में डेटा फिडिंग में ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत गुंसाईसर बड़ा, बींझासर, सतासर, उदरासर, बिग्गाबास रामसरा, बरजांगसर, बिग्गा, रीड़ी, देराजसर, जाखासर, दुसारणा पण्डरिक, बापेऊ, सुरजनसर, जालबसर, ऊपनी, कल्याणसर नया, के ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं ग्राम पंचायत पुन्दलसर, दुलचासर के प्रगति कार्यों की प्रशंसा कि गई। बैठक में इन दोनों ग्राम पंचायतों को सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित करने की अनुशंसा उच्चाधिकारियों को भेजी गयी। बैठक में सहायक अभियंता महेशचंद्र वर्मा, महेश अजाड़ीवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी रामदयाल जाखड़, खिराजाराम, कनिष्ठ सहायक नवदीपसिंह उपस्थित रहे।