श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 नवंबर 2019। जनता की सहूलियत के लिए खोले गए ई- मित्र की कलई खुल गयी। शहर तहसील के सामने स्तिथ ई मित्र की लगातार ओवर चार्जिंग की शिकायतों की जांच में उसे दोषी पाया गया। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने इस ई-मित्र कियोस्क को संस्पेंड कर दिया व 5 हजार का जुर्माना भी लगाया।उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने आज शाम सस्पेंशन ऑर्डर देते हुए बताया कि ई- मित्र संचालक सांवरमल सिद्ध कियोस्क के खिलाफ ऑवर चार्जिंग की शिकायतें सही पायी गयी व जाति प्रमाण पत्र तथा मूल निवास आवेदनों में गड़बड़ी पाये जाने के कारण उसे संस्पेंड किया गया है। इस ई-मित्र पर नियमानुसार 5 हजार की राशि शास्ति लगाकर संस्पेड कर दिया गया है।
आप भी ई-मित्र जा रहें है तो ध्यान दें कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के 20 रूपये व मूल निवास के 20 रूपये ही लिए जाते है तथा काम समय पर करने का भी नियम है। मगर ई मित्र नागरिकों से 150 रुपये से 400 रुपये तक चार्ज वसूल करते है।
अगर कोई आपसे ज्यादा रूपये मांग रहा था तो आप प्रशासन को शिकायत कर सकते है। कस्बे के नागरिक जागरूक रहे व अपने अधिकारों का प्रयोग करें।