



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 अगस्त 2019। कस्बे के बाजार में यहां वहां खड़े आवारा पशुओं का आंतक बढता जा रहा है। आज पुस्तकालय से बस स्टेशन की ओर स्नेह मिलन म्यूजिक सेंटर के पास मोमासर बास निवासी 75 वर्षीय धर्मचंद माली को एक सांड ने घायल कर दिया। वे केले लेकर अपने घर की ओर लौट रहे थे की अचानक पीछे से सांड ने केले छिने व हमला करते हुए उन्हें दूर फेंका। सुरेश स्वामी ने उन्हें सांड से बचाया व अस्पताल पहुंचाया। धर्मचंद माली के सिर पर गम्भीर चोट आयी। चिकित्सक ने उनके सिर पर 10 टांके लगाये है।
वार्ड 5-6 में भी आवारा पशुओं ने घर से निकलना बंद करवाया
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। राजकीय अस्पताल से आगे स्थित सब्जी मंडी के आस पास की गलियों में बड़ी संख्या में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। वार्ड 5 व 6 के निवासियों की लगातार यही शिकायत रहती है कि बच्चे या बुजुर्ग घर से निकल कर थोड़ा टहल नहीं सकते। गलियों में इन पशुओं के आपस में लड़ाई से आस पास खड़ी गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ कर देते है। इन पशुओं से इतना भय है कि महिलाऐं सब्जी खरीदने नहीं जाती। वार्ड के असगर अली ने बताया कि प्रशासन को बार बार शिकायत कर दी है पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। अली ने कहा कि सब्जी मंडी वाले बची हुई सब्जियों को यहां फेंक देते है जिससे आस पास और मवेशी एकत्र हो जाते है।

कब खुलेगी प्रशासन की नींद
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। क्या हमारे शहर की नगरपालिका कोई बड़ी अनहोनी का इन्तजार कर रही है। बीकानेर शहर में आवारा पशुओं से जान गंवाने तक की घटनाऐं हो चुकी है। नगरपालिका की कार्यशैली पर लगातार प्रश्नचिह्न लग रहे है। क्या हमारा प्रशासन भी किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है। यहां भी इन आवारा पशुओं द्वारा घायल करने की कई घटनाऐं हो चुकी है। कस्बे के मुख्य बाजार में भी जगह जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। जिससे यहां काफी राहगिरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
चिन्हित कर पशुओं को दूर छुड़वाया जा सकता है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। प्रशासन सारे पशुओं को नहीं तो कम से कम ऐसे पशुओं को चिन्हित करें जो खतरनाक है या हमला करने को आतुर रहते है। प्रशासन को कम से कम इन पशुओं को पकड़वा कर दूर कहीं छुड़वा सकते है। नगरपालिका को नागरिको की ये समस्या समझ इस पर एक्शन लेना चाहिए।