


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2019। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने रामेश्वर लाल डूडी पर हमले की साजिश के मामले में जांच एसओजी को सौंप दी है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने ये फैसला लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी बीकानेर ने डूडी को विशेष सुरक्षा दिए जाने के प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक को भेज दिए है।
ज्ञात रहे डूडी को जेड प्लस सुरक्षा देने व जांच एसओजी को सौंपने की मांग करते हुए उनके समर्थकों ने सोमवार को जगह जगह धरना प्रदर्शन की योजनाएं बनाई थी। संभवतः माहौल को देखते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया है।