आखिर हुई सुनवाई, जयपुर से पैदल नहीं वाहनों से घर पहुंचेगें प्रवासी। महिया ने किए प्रयास।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 मई 2020। पश्चिम बंगाल से लौटकर आ रहे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के श्रमिकों को आज विधायक गिरधारी लाल महिया के हस्तक्षेप के बाद बस द्वारा लौट कर अपने घरों तक पहुंचने वाले है। ज्ञात रहे सुबह ये पैदल जयपुर से रवाना हुए परन्तु करीब बीस किलोमीटर चलने के बाद ये टांटियावास में रूक गये। इनके परिवारों ने भी विधायक महिया से सम्पर्क कर श्रमिकों को सकुशल घर पहुंचाने की मांग की प्रयास करने प्रारम्भ किए। विधायक महिया ने इन श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था टांटियावास में ही की। क्षेत्रीय विधायक ने सरकार की उदासीनता की निंदा करते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर से भी आग्रह किया। महिया ने जयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क किया और इस दौरान आमेर तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत सफल रही और इन श्रमिको के लिए शाम को बस की व्यवस्था हो गई। अब ये सभी बस द्वारा अपने घरों की ओर लौट कर आ रहे है। विधायक महिया ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के बाद श्रमिक सकुशल जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर रवाना हो गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा जयपुर के महामंत्री भगवान सहाय ने भी स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से बातचीत करके श्रमिकों को सकुशल रवाना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रमिकों ने बस में बैठते ही फोन कर विधायक महिया का आभार जताया।