श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स, 8 जून, 2019। धीरदेसर चोटियान निवासी आरोपी को सरदारशहर चौक, झंवर बस स्टैंड के पास पुलिस के गश्ती दल ने अवैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ में अवैध शराब जब्त की व आरोपी को गिरफ्तार किया। सहायक उपनिरीक्षक पप्पूराम ने बताया कि भंवरलाल मेघवाल से 48 पव्वे बिना लाइसेंस के जब्त किए व उसे गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।