अज्ञात बीमारी ने दी दस्तक, पिकअप भरकर पहुंचें पीड़ित, दौडे डाक्टर…. जाने पूरी खबर।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2019। श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय केन्द्र में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब श्रीडूंगरगढ़ तहसील के ही गांव कुनपालसर से एक पिकअप में भर कर एक ही परिवार के 14 जने अज्ञात वायरस की चपेट में आने से बीमार होकर पहुंचें। उल्टी, चक्कर, बुखार, सरदर्द व बदन दर्द की शिकायत लिए एक साथ एक ही परिवार के लोग पहुंचने पर चिकित्सालय प्रशासन भी अलर्ट हो गया एवं तुरंत उपचार शुरू करते हुए सभी को भर्ती किया। चिकित्सकों की एक टीम ने जहां चिकित्सालय में उपचार शुरू किया वहीं अज्ञात आशंका के चलते दुसरी टीम गांव की और दौड पड़ी। यह टीम गांव पहुंच कर बाकी बचे परिवार जनों की जांच एवं आस पास के मोहल्लेवासियों की जांच में भी जुट गई है। डा ओपी स्वामी ने बताया कि चिकित्सालय में रामेश्वरी पत्नी रामलाल 45 वर्ष, विद्या पुत्री राजुराम 7 वर्ष, सोना पत्नी रामस्वरूप 23 वर्ष, शांति पत्नी राजुराम 28 वर्ष, हीरां पत्नी लिछमाराम 60 वर्ष, जसोदा पत्नी ओमप्रकाश 22 वर्ष, अनिता पुत्री राजुराम 10 वर्ष, आईना पुत्री राजुराम 5 वर्ष, प्रियंका पुत्री राजुराम 8 वर्ष, राजुराम पुत्र रामलाल 28 वर्ष, परमजीत पुत्र रामस्वरूप 10 माह, मोनिका पुत्री रामस्वरूप 3 वर्ष, भागीरथ पुत्र लिच्छुराम 23 वर्ष व लेखराम पुत्र खिंयाराम 19 वर्ष को भर्ती किया गया है एवं उपचार किया गया है। पीड़ित परिवार के राजुराम मेघवाल ने बताया कि तीन दिन पूर्व पूरे परिवार के सभी सदस्य बुखार, जुखाम, सरदर्द, चक्कर आदि की चपेट में आ गए थे। तो पास के गांव सोनियासर में निजी चिकित्सक को दिखाया लेकिन आराम नहीं आने पर बीदासर तहसील के गांव सांडवा में बने राजकीय चिकित्सालय में पहुंचें। वहां पर सभी को भर्ती किया व दवाईयां भी दी गई लेकिन राहत नहीं मिलने पर बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें है। चिकित्सा विभाग ने भी एक ही परिवार के इतनी बडी संख्या में लोगों के एक साथ बीमार होने को गंभीरता से लेते हुए सभी के खुन, लार आदि के सैम्पल लिए है एवं बीमारी का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कुनपालसर से आए रोगियों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

बरजांगसर में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र नहीं होने की कमी खली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यह विडम्बना ही है कि श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय के दक्षिण में बसे करीब 40 गांवों की दो लाख से अधिक आबादी पर चिकित्सा विभाग द्वारा केवल दो प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ही खोले हुए है। चिकित्सा विभाग के अफसरों की लालफीताशाही की शिकार क्षेत्र की जनता मूलभूत चिकित्सा के लिए तरस रही है। चिकित्सा विभाग उपस्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से केवल टीकाकरण करवा कर अपनी खानापूर्ती कर रहा है। मजे की बात यह है कि एक और बीकानेर अपडाउन में आसान रहने वाले क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की और वाले क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा 15 किलोमीटर की परिधी में लखासर, शेरूणा, दुचसासर, सूडसर, पूनरासर आदि पांच जगहों पर प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र खोल दिए गए है वहीं 50 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र के पार कर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने वाले क्षेत्र में विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र में नियुक्त किए जाने वाले चिकित्सक बीकानेर जिला मुख्यालय से दूरी करीब 130 किलोमीटर से अधिक होने के कारण अपडाउन नहीं कर सकते। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे कुनपालसर के रोगी भी अपने गांव से श्रीडूंगरगढ़ तक करीब 40 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचें थे व अगर इन गांवों के केन्द्र बरजांगसर में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र बना दिया जाए तो 15 गांवों के 50 हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिल सकता है।

श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH

हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401

और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/