अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया सांस्कृतिक समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2019। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कस्बे के शहीद हेमू कालाणी पार्क में छात्र सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने की एवं अतिथि रूप में उपस्थित नोखा विधायक एवं भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, विनोद गिरी गुंसाई, रामगोपाल सुथार, श्रवणकुमार सिंधी, रेवंतसिंह शेखावत, कुंभाराम सिद्ध, मानमन शर्मा, हरिकिशन बाहेती, मांगीलाल गोदारा व शिक्षाविद कुंभाराम घिंटाला, मनोज गुंसाई आदि ने मंचासीन होकर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रशांत कुमार ने भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रवाद के विषय पर व्याख्यान दिया। प्रशांत कुमार ने युवाओं को परिषद से जुड कर शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कर्तव्य पूर्ति में जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता शूरवीर मोदी, भरत सुथार, भवानी तावणियां, सुनील शर्मा आदि का सम्मान भी किया गया एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। परिषद के नगर मंत्री राज सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में महेन्द्र, विक्रमसिंह शेखावत, ओमसिंह, किशन पुरी, प्रवीण गुसाईं ,मोहित सोनी, मदन सोनी, मांगीलाल नाई, पार्षद नंदलाल सोनी, जिज्ञासु सिद्ध आदि भी उपस्थित रहे।