July 10, 2025
6f4ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं के लिए एनसीसी कैडेट्स की भर्ती सोमवार को भारती निकेतन स्कूल में होगी। विद्यालय के समन्यव्यक रमेश भोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारती निकेतन कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती सीनियर डिवीजन तथा भारती निकेतन स्कूल में जूनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स की भर्ती 7 दिसम्बर को सुबह 8 बजे 7 राज बटालियन बीकानेर द्वारा की जाएगी। भोजक ने बताया कि इसमें भारती निकेतन महाविद्यालय के लिए कला, वाणिज्य, विज्ञान के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी तथा स्कूल के लिए कक्षा 8वीं व 9वीं में अध्यनरत विद्यार्थी विद्यालय में सम्पर्क करें।