श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2025। विश्व हिंदू परिषद द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान संगठन द्वारा सामाजिक सेवा के दायित्व का निर्वहन किया जाएगा। पहले दिन मंगलवार देर शाम नागरिक विकास परिषद के भवन में संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी की अध्यक्षता में चर्चा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप व बजरंग दल के सदस्य शामिल हुए। प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुदंर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को बासनीवाल भवन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक होगा व तुलसी सेवा संस्थान के चिकित्सक शिविर में सेवाएं देंगे। शिविर में स्वास्थ्य जांच, विभिन्न बीमारियों के लिए परामर्श, अनेक जांचे करने के साथ दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएगी। इसी के साथ पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। बैठक में बजरंग दल संयोजक वासुदेव सारस्वत ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर सेवा सप्ताह की जानकारी दी गई। दल के प्रखंड संयोजक महेंद्र ने क्षेत्र के नागरिकों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। दीपक सेठिया व मनीष नौलखा ने सभी का आभार जताया। बैठक में विहिप व बजरंग दल के सभी नगर व प्रखंड पदाधिकारी शामिल हुए।