July 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की बेपरवाही से डेटलाइन वाले कार्य भी नहीं हो पा रहें है जिससे क्षेत्रवासी खासे परेशान हो रहे है। हाल यह है कि किसानों के जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलना तो दूर निगम के 33केवी जीएसएस पर लगे पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने में भी निगम कार्मिकों की उदासीनता देखी जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ के आधे से ज्यादा शहर में सप्लाई देने वाले धोलिया रोड़ जीएसएस का पावर ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद जहां 26 घंटे में बदला गया, वहीं गांव नौसरिया-मिंगसरिया के 33केवी जीएसएस में ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के बाद 44 घंटों तक तीन गांवों के हजारों ग्रामीण बिना बिजली के परेशान रहें। बीकानेर से नौसरिया आने तक की करीब 100 किलोमीटर की दूरी भी तय करने में निगम को 32 घंटे का समय लग गया एवं ट्रांसफार्मर आने के बाद उसे लगाने व चार्ज करने में लगने वाले समय को मिला लिया जाए तो गांव धर्मास, नौसरिया, मिंगसरिया में अब करीब 43 घंटों के बाद सप्लाई शुरू हो पाई है। इस जीएसएस पर गुरूवार रात को करीब 2.30 बजे पावर ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिससे जीएसएस से जुड़े सभी घरेलू, कृषि, औद्योगिक व पीएचईडी के कनेक्शनों पर बिजली गुल हो गई थी। वहीं गांव में ट्रांसफॉर्मर पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि निगम द्वारा की जा रही देरी के बाद विधायक द्वारा हस्तक्षेप किया गया और उसके बाद 5 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर गांव में पहुंच पाया है। विभाग के जेईएन दिनेश शर्मा, कार्मिक हरजीत सिंह, सूर्यप्रकाश झांगू, मदन की उपस्थिति में ट्रांसफार्मर लगवाया गया व इसे चार्ज किया गया। ग्रामीण संदीपसिंह मिंगसरिया,अशोक सिंह, देवी सिंह, हजारी राम सारण, रामलाल ज्यानी, बाबूलाल ढाका, सोहन गोदारा सहित अनेक जनों ने विधायक का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभागीय कार्मिकों ने जोड़ा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार।

 

error: Content is protected !!