June 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2024। कस्बे के कालूबास निवासी एवं दिल्ली प्रवासी आशाराम सोनी के परिवारजन सोमवार को अपना घर संभालने गांव पहुंचें तो उनके होश उड़ गए, कालूबास स्थित उनके आवास पर अज्ञात चोरों ने अज्ञात दिन घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। परिजन अभी सदमे में है एवं चोरों द्वारा चुराई गए सामान का आंकलन कर रहे है। परिवार के ऋषि सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह घर पहुंचें तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था एवं चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। मौके पर चोरों द्वारा तसल्ली से चोरी करने याने के घर में काफी ज्यादा समय बीताने का अनुमान लग रहा है। क्योंकि चोरों ने वहां मौजूद हर एक आलमारी, बैड़, ताले सभी की आराम से तलाशी ली है एवं वहां पड़े गहनों में भी नकली-असली का भेद करने के लिए जला जला कर देखा हुआ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर यहां एक या दो दिन अंदर ही रूके थे। यहां से सोने-चांदी के गहनों, नकदी सहित लाखों की चोरी का अंदेशा लगाया जा रहा है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है एव सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है।

तीसरी बार बनाया इसी मकान को निशाना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2024।
कालूबास स्थित इस मकान को अज्ञात चोरों द्वारा तीसरी बार निशाना बनाया गया है। यहां गत वर्ष दिपावली से पहले एवं बाद में दो बार चोरी का असफल प्रयास भी हुआ लेकिन अब तीसरी बार चोर ने घर में घुस कर सारा सामान बिखरने के साथ वारदात को अंजाम दे दिया है।

कालूबास में लगातार हो रही है चोरियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2024।
कस्बे के कालूबास में सूने पड़े मकानों में घुस कर चोरी करने की वारदातें लगातार सामने आ रही है। यहां 3-4 चोरों के गैंग द्वारा घर में घुस कर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व में हुए मामलों में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है एवं एक मामले में तो घर में घुसते हुए चोरों का वीडियो भी वायरल हुआ था। लगातार हो रही चोरियों के मामलें में पुलिस के हाथ खाली होने से क्षेत्रवासियों में रोष का माहौल भी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घर का कोना कोना छान मारा चोरों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सारा सामान बिखेरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चोरों ने हर ताला तोड़ा, नकली असली गहनों की तस्सली से की पहचान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हर एक आलमारी को चोरों ने तोड़ा, आराम से की चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नकली गहनों को वहीं छोड़ा, काट कर, जला कर की जांच।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे घर में हर और बिखरा सामान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस खिड़की को तोड़ कर चोरों ने खोला अंदर घुसने का रास्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर पड़े मिले है टुटे हुए ताले-चाबी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घर में पड़ी सभी आलमारियों के तोड़े लोक।

 

error: Content is protected !!