June 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। बुधवार अलसुबह शेरूणा में हाइवे स्थित एक होटल में तोड़फोड़ करने और पिस्टल से फायर करने वाले आरोपी युवकों ने जामसर थाना क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक व्यापारी युवक के साथ मारपीट कर रूपए छीन लेने की वारदात को अंजाम दिया। बुधवार को ही जामसर थानाधिकारी रवि कुमार ने चारों को धर दबोचा और अवैध हथियार बरामद कर हवालात में बंद किया।

ट्रांसपोर्ट में घुसकर पीटा युवक को, छीन ली नगदी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
क्षेत्र के गांव कल्याणसर निवासी 21 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रेवंतराम शर्मा ने इन्हीं चारों के खिलाफ आरोप लगाते हुए जामसर थाने में मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि श्रीडूंगरगढ़, कालूबास निवासी कालूराम पुत्र ओमप्रकाश, रामस्वरूप, विजयपाल, सीताराम बुधवार को जबरन उसके ट्रांसपोर्ट में घुसे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए 2400 रूपए नगदी, पर्स, पेनकार्ड व आधार कार्ड छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को दे दी है।

थानाधिकारी ने पकड़ कर बंद किया हवालात में, हथियार बरामद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
जामसर थानाधिकारी रवि कुमार ने बुधवार शाम करीब 7 बजे बम्बलू रोही में चारों का पीछा करते हुए धर दबोचा। पुलिस दल ने गुसाईंसर छोटा निवासी 29 वर्षीय रामस्वरूप उर्फ रामस्वरूप निमडिया पुत्र अर्जुनराम जाट, इसी गांव का 22 वर्षीय विजय पुत्र मोहनलाल गोदारा व 20 वर्षीय सीताराम पुत्र कोजाराम निमडिया सहित आडसर बास निवासी 23 वर्षीय कालूराम उर्फ राजेश पुत्र ओमप्रकाश भार्गव को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर बिना लाईसेंस एक अवैध पिस्टल, तीन मैगजीन, एक कारतूस, तीन कारतूस के साथ देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को दी है।

error: Content is protected !!