June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2024। गत 25 जून की सुबह दिल्ली से बीकानेर आ रही ट्रेन से कट कर अपनी जान देने वाले अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को कर दिया गया है। कालूबास स्थित सनातन शमशान गृह में पुलिस जवानों, पालिका कर्मियों के साथ आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने मानवता के नाते अपना फर्ज निभाया। इस दौरान अंतिम संस्कार में लगने वाली समस्त सामग्री कस्बे के व्यापारी सीताराम मोदी की दुकान द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई की गई है। एसआई धर्मपाल के साथ सेवा समिति के श्याम सेन, नरपत सिंह, दुर्गेश मारू, जय धरु, लखन भार्गव, रूपेश सुथार, मदन सोनी आदि सेवादार सक्रिय रहें। विदित रहें इस संबंध में बुधवार को अज्ञात मृतक की मौत की मर्ग दर्ज कर ली गयी है।

error: Content is protected !!