July 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2024। क्षेत्र में चोरी और उठाईगिरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। गांव बिग्गा में चोरी के एक मामले में एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बिग्गा निवासी किशनादेवी पत्नी लक्ष्मी नारायण आचार्य ने इसी गांव के श्यामलाल पुत्र सुखाराम बावरी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 11 मई 2024 को रात के करीब 3 बजे वह अपने परिवार के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए गई थी। गांव में हो रही चोरी की वारदातों के डर से पीड़िता ने अपने गहने सोने का चार लड़ी टूसी, बोरीया, कान के बाले, एक अंगूठी, चांदी की तागड़ी, 5 जोड़ी पाजेब, चार भरी का कड़ा व अन्य गहने काले रंग की पोलिथीन में डालकर उसे एक स्टील के टिफिन में रखा। इस टिफिन को वह घर के मुख्य दरवाजे के आगे बाखल में जमीन खोदकर दबा दिए। पूरा परिवार दर्शन को चला गया और लौट कर आने पर पीड़िता के पति की तबीयत खराब हो गई जिससे वह गहने संभाल नहीं पाई। 23 जून केा उसेन बाखल में गहने दबाने के स्थान पर जमीन खोदकर देखा तो वहां उसे गहने नहीं मिले। महिला ने आरोपी पर शक होने की बात कहते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी ने पूर्व में भी उसके घर में घुस कर चोरी की है। परिवादिया ने पुलिस से गहने बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी है।

error: Content is protected !!