June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2024। क्षेत्र के गांव तोलियासर में पानी की कुंड में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि सुमन पत्नी मनोज राजपुरोहित अपने पीहर गांव तोलियासर आई हुई थी। कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से वह कुंड में गिरी और डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई रेवंतसिंह पुत्र रामेश्वरलाल राजपुरोहित ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

error: Content is protected !!