June 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2024। चंद पलों पहले ही हाइवे पर एक हादसा हो गया है। सिजराल के पास एक गाड़ी ऊंट से टकरा कर पलट गई है। गाड़ी में सवार एक जना गुसाईंसर निमड़िया निवासी युवक मामूली चोटिल हुआ है। मौके पर ऊंट घायलावस्था में तड़प रहा है और इससे रात को कोई और दुर्घटना नहीं हो इसकी आशंका राहगीर जता रहें है। हाइवे पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच कर ऊंट को सड़क से हटा कर सुरक्षित किया।

error: Content is protected !!