June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2024। इन दिनों बाहरी राज्यों की युवतियों से विवाह कर घर बसाने के मामले बढ़ रहे है। वहीं कहीं-कहीं इन विवाह के बाद युवतियों के फरार होने के मामले भी सामने आ रहें है। कस्बे के आड़सर बास का एक युवक भी ऐसी ही एक घटना शिकार हो गया है। आड़सरबास निवासी 34 वर्षीय रमेश दर्जी ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका विवाह 23 मई 2024 को 25 वर्षीय सुमन कुमारी पुत्री बलवंत प्रसाद, निवासी सुल्तानपुर, डोमरी जिला चंदौली, यूपी के साथ संपन्न हुआ। विवाह के बाद सुमन श्रीडूंगरगढ़ में मेरे निवास स्थान पर रहने लगी। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे जब वह उठा तो सुमन घर पर नहीं मिली। परिवादी सहित परिजनों ने उसे ईधर उधर तलाशा परंतु उसकी कोई खोज खबर नहीं हुई। बीती रात सुमन घर से निकल गई और जाते हुए अपने साथ 10 हजार रूपए नगदी, सोने चांदी के गहने, साड़ियां व सामान लेकर गायब हो गई है। परिवादी ने उसकी तलाश की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को दी है।

error: Content is protected !!