June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2024। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने ग्राम पंचायत गुसाईंसर बड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी ललित पांडिया ने पीएचसी के क्रमोन्नत होने के बाद नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सा संसाधनों की कमी के बारे में जानकारी दी। इस पर उपखंड अधिकारी ने गांव के दानदाताओं को प्रोत्साहित करने व ग्रामीण संस्थाओं में उनसे योगदान लेने की बात कही। मित्तल ने लेबर रूम व सभी वार्डस की सफाई की समुचित पाई गई। उपखंड अधिकारी ने रोगियों से सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी ली। यहां रोगियों ने चिकित्सा सेवाओं हेतु संतुष्टि जताई व मरीजों ने भी चिकित्सा स्टॉफ व संसाधनों की कमी को लेकर आवश्यकताएं जताई। उपखंड अधिकारी ने बायो मेडिकल का निस्तारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए। मित्तल ने ग्राम पंचायत कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। ग्राम विकास अधिकारी हितेश खीचड़ से मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहें कार्यों की जानकारी दी। कार्यालय में ई-मित्र कक्ष में लगे धूल मिट्टी तथा जालों को हटाकर त्वरित सफाई करवाने के निर्देश दिए एवं कार्यालय परिसर में बरसात के पानी निकासी एंव कार्यालय के मुख्य द्वार पर सड़क पर गड्डों को भरवाया जाकर ग्रामवासियों के आवागमन को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने किया ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण।
error: Content is protected !!