June 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2024। बासनीवाल भवन में सर्वसमाज की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक में प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी “स्टेप्स” का गठन किया गया है। समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच श्रीराम भादू को मनोनित किया गया। भादू ने बताया कि क्षेत्र के दुर्बल एवं सुविधाहीन परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए समिति कार्य करेगी। समिति के उपाध्यक्ष पद पर महेश सारस्वत, मदनलाल मेघवाल, ओशो जिज्ञासु सिद्ध, रामस्वरूप विश्नोई व भंवरसिंह चंद्रावत को नियुक्त किया गया वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी श्रवण कुमार सैन को सौंपी गई है। कोषाध्यक्ष पद पर सुरजाराम भादू तथा सहसचिव पद पर अनमोल मोदी व श्यामसुंदर सुथार को नियुक्त किया गया। 15 सदस्यीय प्रबंध समिति का गठन किया गया। समिति में मूलचन्द स्वामी, चंपालाल रेगर, अलताफ सिलावट, नंदू वाल्मीकि, रमेश प्रजापत, रामलाल नायक, श्यामसुंदर दर्जी, सीताराम सोनी, भंवरनाथ जोगी, द्वारकाप्रसाद, फूसाराम सांसी, संदीप सिंह राठौड़, मुरलीधर राजपुरोहित व अशोक सिंधी का मनोनित किया गया है। इस सोसायटी का कार्य क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ होगा और आगामी रूपरेखा शीघ्र तय की जायेगी।

error: Content is protected !!