July 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2024। सौरऊर्जा ही अक्षय ऊर्जा है जिसके माध्यम से भविष्य की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा किया जा सकेगा। हर गांव में अपने उपयोग की बिजली बने इसी लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री कुसुम योजना को धरातल पर प्रारंभ किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को पीएम कुसुम योजना के तहत क्षेत्र के गांव रीड़ी में 2 व लिखमीसर उत्तरादा में 1 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को शुरू करते हुए विद्युत निगम के अधिकारियों ने दी। निगम के मीटर एक्सईएन हेमेंद्र जिंदल ने मीटर आदि की पूरी जांच की और मीटर शुरू किया वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर मानसिंह ने सप्लाई को शुरू किया। श्रीडूंगरगढ़ के मिथिलेश मैथी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट शुरू होने पर रीडी व लिखमीसर के 33 केवी जीएसएस पर बिजली क्वालिटी में सुधार होगा, वोल्टेज की कमी में सुधार आएगा और लोढ़ में भी कमी हो पाएगी। रीडी सोलर एनर्जी प्रा.लि. के हरिराम बाना ने व लिखमीसर सोलर एनर्जी प्रा.लि. के लेखराम डेलू ने सभी विभागीय अधिकारियों का साफा पहना कर अभिनदंन किया व सभी का आभार जताया। इस दौरान दोनों ही जगहों पर अनेक वरिष्ठ ग्रामीण भी मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ बना ज़िले में सिरमौर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुसुम योजना के तहत ज़िले भर में 117 मेगावाट के कुल 86 प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए थे। इनमें से ज़िले में अभी तक 28 मेगावाट के 20 प्रोजेक्ट बन कर प्रारंभ हो गए है। ज़िले में शुरू हुए 28 मेगावाट में 17 मेगावाट के 10 प्रोजेक्ट अकेले श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुरू हो गए है। क्षेत्र में प्रारंभ हो चुके 10 प्रोजेक्ट के अतिरिक्त क़रीब 8 प्रोजेक्ट और तैयार है जो शीघ्र ही शुरू होने वाले है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी विभागीय अधिकारियों का किया अभिनदंन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में प्रारंभ हुआ 2 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमीसर उत्तरादा में शुरू हुआ 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे जिले में श्रीडूंगरगढ़ बना सौर ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में सिरमौर।
error: Content is protected !!