July 4, 2024

बीकानेर में महापुरुष समारोह समिति ने दिए फ्रीज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2024। महापुरुष समारोह समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा बीकानेर के हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के डॉ दिनेश चौधरी के आग्रह पर 2 फ्रीज दवाइयों को सुरक्षित रखने हेतु दान दिए है। समिति मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि एक फ्रीज श्रीडूंगरगढ़ के दिवंगत गोविन्द कुमार करवा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी आशा देवी और उनके पुत्रों संजय कुमार, शरद कुमार करवा के सहयोग से तथा दूसरा फ्रीज दिवंगत शोभाचन्द प्रजापत की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सम्पत देवी एवं उनके पुत्रों के आर्थिक सहयोग से उपलब्ध करवाया गया है। इस दौरान हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डॉ पिन्टू नाहटा ने संस्था के सहयोग के लिए आभार जताया। संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए समिति द्वारा प्रयासरत रहने की बात कही। संस्था द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दानदाताओं के सहयोग से अनेक कार्य किए जा रहें है। सीनियर प्रोफेसर डॉ दिनेश चौधरी, डॉ सुनील बुडानिया, डॉ आर. जी. कुमावत सहित कार्यक्रम में दानदाता परिवार के संजय कुमार करवा, डॉ कृष्णा प्रजापत एवं संस्था के तिलोकचंद गहलोत, बनवारीलाल राठी, सौरभ कुमार राठी एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति ने सौंपे दो फ्रीज।

तोलियासर की नंदी गौशाला में किया पौधारोपण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर की नंदी गौशाला व खेतेश्वर वाटिका में पौधारोपण किया गया। राजाराम राजपुरोहित ने परिवार सहित दिवंगत भंवरीदेवी व पोकरराम राजपुरोहित की स्मृति में 200 से अधिक पौधे लगाए। राजाराम ने ग्रामीणों को प्रकृति संरक्षण के लिए पौधारोपण व पौधों के पालन का संकल्प लेने की बात सभी से कही। अशोक, नीम, शीशम, खेजड़ी सहित अनेक वृक्षों के पौधे लगाए गए। इस दौरान ग्रामीणों सहित महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर में लगाए गए 200 से अधिक पौधे, अनेक ग्रामीणों ने किया श्रमदान।

कोटासर की गौशाला में योगिनी एकादशी पर दानदाताओं ने की गौसेवा। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को योगिनी एकादशी के उपलक्ष पर बम्बई प्रवासी और गंगाशहर के राजेंद्र कुमार जोशी एवं एक अन्य गुप्तदान दाता ने गौशाला के गौवंश हेतु गुड़ की सेवा दी। समिति परिवार ने दानदाताओं के लिए मंगलकामनाएं की। वहीं गौशाला कमेटी के मूलाराम सारण, ओमसिंह भाटी सहित गांव से आए हुए अनेक श्रद्धालुओं ने गौसेवा में सहयोग कर दान दाताओं का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एकादशी के उपलक्ष पर दानदाताओं के सहयोग से गौवंश को खिलाया गुड़।
error: Content is protected !!