June 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2024। इस गर्मी में क्षेत्रवासियों की सबसे बड़ी समस्या बिजली बन गई है। क्योंकि बिजली ना आए तो गर्मी से परेशान और आ जाए तो बिल भरने से परेशान। क्षेत्रवासियों की बिजली से जुड़ी इन दोनों समस्याओं का एक हल सरकार द्वारा सूर्यघर योजना के जरिए किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सब्सिडी के साथ आमजन को अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस हेतु विशेष योजना चला कर ऋण भी दिया जा रहा है। इस ऋण के माध्यम से जहां आमजन अपने जरूरत की बिजली न्यूनतम लागत के साथ सौर पैनल लगा कर खुद ही बना सकेगें, वहीं अधिक बिजली बनने पर निगम को बेच भी सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से।

बिना पैसे भी लगा सकते है घर पर सौरऊर्जा पैनल, एसबीआई में बुधवार को विशेष लोन मेला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूर्य घर योजना के तहत हर घर को सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने में सक्षम बनाने के लिए और सरकार के उद्देश्य को मूर्त रूप देने के लिए एसबीआई द्वारा विशेष लोन मेला लगाया जाएगा। शाखा प्रबधंक राकेश ओला ने बताया कि बुधवार को बैंक में विशेष मेला लगा कर इस हेतु आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें सूर्य घर योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को ऋण दिया जाएगा। इसमें 2 लाख रुपए तक के ऋण के लिए तो किसी भी प्रकार की कोई आईटीआर भी नहीं चाहिए होगी। आवेदक अपने बिजली बिल, आधार कार्ड व पैन कार्ड की प्रतिलिपि के साथ आवेदन कर सकेगा। इसके माध्यम से आमजन बिना अपना पैसा लगाए भी सौलर पैनल लगा सकेगा। इसमें सब्सिडी के बाद शेष रहें रूपए भी किश्त बना कर चुकाने का अवसर मिलेगा।

बिल के बजाए भरें किश्त, आम जन को मिलेगा अपार लाभ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामान्यतया घरेलू कनेक्शनों में न्यूनतम एक किलोवाट से लेकर 10 किलोवाटर तक के ही बिजली कनेक्शन होते है। ऐसे में आमजन जितनी बिजली खपत कर बिल भरता है वैसे उतनी ही राशि में अपनी किश्त का वहन कर सकेगा। उपभोक्ता एक साल से दो साल के भीतर-भीतर अपना सौर पैनल फ्री कर लेगा। यह पैनल 25 साल की कम्पनी वांरटी के साथ विभिन्न अधिकृत वेंडरों द्वारा लगाए जाएंगे।

अधिक बिजली बनी तो निगम से होगी कमाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूर्य घर योजना के तहत आमजन द्वारा लगवाए जाने वाले सौर ऊर्जा पैनल ऑनग्रीड सिस्टम में लगाए जाएंगे। इसमें उनके घर में बिजली का कनेक्शन भी रहेगा एवं दिन में सौर उर्जा से बनने वाली बिजली मीटर के माध्यम से निगम को जा सकेगी एवं रात को निगम से उपभोक्ता बिजली ले सकेगें। दोनो मीटर में जो अंतर रहेगा उसका भुगतान सेटलमेंट के माध्यम से करना होगा। अगर सौर पैनल से बिजली निगम की और अधिक गई तो निगम से आम जन को भुगतान भी किया जा सकेगा।
इतनी मिल रही है सब्सिडी, करे आज ही आवेदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपनी छतपर सौरऊर्जा पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। अनुमानित 50 हज़ार की लागत से लगने वाले 1 किलोवॉट के प्रोजेक्ट के लिए 30 हज़ार रुपये की, इसी प्रकार क़रीब 1 लाख की लागत से लगने वाले 2 किलोवॉट के प्रोजेक्टके लिए 60 हज़ार रुपये की और 1.45 लाखसे 4 लाख तक की लागत से लगने वाले 3 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक के प्रेजेक्ट पर अधिकतम 78 हज़ार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी। वहीं 1 किलोवॉट के लिए 130 वर्गफीट छत, 2 किलोवॉट के लिए 200 वर्गफ़ीट छत व 3 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक के प्रोजेक्ट के लिए 300 वर्गफ़ीट से 1000 वर्गफ़ीट की छत की आवश्क्यता होगी।

error: Content is protected !!