सामाजिक सुरक्षा पेंशन का त्याग करवाने की तैयारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदेश में जैसे 22.32 लाख से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाया, वैसी ही तैयारी अब सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कर रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भी स्वेच्छा से सामाजिक पेंशन सरेंडर कराने के लिए गिवअप अभियान शुरू करेगा। घोषणा हफ्तेभर में हो सकती है। यह अभियान भी फेज में चलेगा। एक अनुमान के मुताबिक पहले फेज में 3 से 5 लाख पेंशन भोगियों की सामाजिक पेंशन सरेंडर हो सकती है। इसमें वृद्धजन, एकल नारी, विशेष योग्यजन श्रेणी शामिल है। इससे सालाना 500 से 600 करोड़ रूपए बचेंगे। प्रदेश में वृद्धजन व एकल नारी पेंशन के लिए अधिकतम आय 48 हजार, जबकि विशेष योग्यजन की अधिकतम आय सालाना 60 हजार है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 5 लाख 66 हजार लोगों ने उम्र बढ़ाने का फर्जीवाड़ा कर वृद्ध पेंशन उठाई है। ऐसे ही मृत्यु के बाद, विधवा के पुनर्विवाह के बावजूद पेंशन लेने जैसे मामले सामने आए है। इसके लिए रिकवरी के निर्देश भी हो चुके है। कुछ मामलों में मृत व्यक्ति के नाम पर खाते चलते रहे और वर्षों तक पेंशन की रकम उठाई जाती रही। ऐसे में 3 लाख 37 हजार 838 मामले खोजे जा चुके है। इनसे 318 करोड़ रूपए की रिकवरी की जानी है। सर्वाधिक चितौड़गढ़ जिले में भी मृत्यु के बाद पेंशन उठाने और पुनर्विवाह के बाद भुगतान प्राप्त करने के 14 हजार 265 मामले सामने आए है।
फर्जीवाड़ा कर पेंशन लेने वालों से ब्याज समेत हो सकती है वसूली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अधिकमत निर्धारित आय से अधिक के मामले विभाग ने चिह्नित कर लिए है। ऐसे में विभागीय स्तर पर एक समयसीमा निर्धारित की जाएगी। इसमें कहा जाएगा कि पेंशन सरेंडर करें अन्यथा ब्याज समेत पेंशन की वसूली की जाएगी। ऐसे में वसूली और एक्शन से बचने के लिए पेंशन सरेंडर कराने की सरकारी रणनीति रहेगी। माना जा रहा है कि इस मामले में विभाग और मंत्र स्मर पर एक अपील भी सामाजिक पेंशन भोगियों के लिए अलग से की जाएगी। वहीं विभाग ने जिन वृद्धजनों और एकल नारियों के घर का बिजली पानी वार्षिक बिल 48 हजार रूपए से अधिक है, ऐसे लोगों की वृद्धजन पेंशन और एकल नारी पेंशन पर एक्शन होगा। इसकी पुष्टि विभागीय मंत्री अविनाश गहलोत कर चुके हैं। उनका तर्क है कि जो व्यक्ति निर्धारित अधिकतम आय की तुलना में ज्यादा बिल जमा करा रहा है। उसे पर एक्शन लिया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक पेंशन के अलग अलग कैटेगरी में इस तरह के करीब दो से तीन लाख केस है।
अपराध की फिराक में घुम रहे तीन संदिग्धों को पकड़ा हैडकांस्टेबल संदीप ने, किया बंद-हवालात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीकर जिले के शाकंबरी निवासी तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अपराध रोकथाम के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को गांव नौसरिया के ग्रामीणों ने तीन युवकों के गांव में संदिग्ध अवस्था में घुमने की सूचना पुलिस को दी एवं इस पर हैडकांस्टेबल संदीप कुमार मौके पर पहुंचें। पुलिस को देख तीनों जनें भागने लगे तो तीनों को पीछा कर धर दबोचा गया। पकड़े गए शाकंबरी सीकर निवासी 21 वर्षीय युवक संजू वाल्मिकी, 25 वर्षीय मनीष मेघवाल, 34 वर्षीय राजेश वर्मा को शांति भंग की धारा 170 के तहत गिरफ़्तार किया गया एवं हवालात में बंद कर दिया गया है। तीनों को आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।