श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2025। महाप्रज्ञ जनकल्याण केंद्र में नए भवन का भव्य शिलान्यास शुक्रवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह दानदाताओं के सम्मान व उनके प्रति कृतज्ञता भाव के साथ उत्साहवर्द्धक माहौल में संपन्न हुआ जिसमें तेरापंथ समाज सहित नगर के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल ने गीतिका प्रस्तुति के साथ आरंभ हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगलाल सेठिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। सेठिया ने कहा कि समाज ने साथ दिया तो कार्य परवान चढ़ा और पूरी नई विंग के निर्माण की रूपरेखा बनने के साथ ही दानदाता तय हो गए। सेठिया ने सभी दानदाताओं का आभार जताया। समारोह का प्रभावी संचालन करते हुए पन्नालाल पुगलिया ने केंद्र के सभी कार्यों व उपक्रमों की पूरी जानकारी दी। पुगलिया ने केंद्र की नींव रखे जाने से 2008 से 25 तक के भवन सफर की जानकारी दी। पुगलिया ने पृथ्वीराज बोथरा को संस्था का आधार स्तंभ बताते हुए उनका विशेष आभार जताया। उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष बजरंगलाल सेठिया को उत्साही व क्रांतिकारी बताते हुए पूर्व के अध्यक्षों का भी पूरा परिचय दिया। उन्होंने जतनलाल पारख व रिद्धकरण लूणिया के सहयोग से निर्माण का नक्शा फाइनल होने की जानकारी दी। पुगलिया ने बताया कि राखेचा परिवार ने अधिकार पूर्वक नई विंग के निर्माण में भूमिपूजन करवाना स्वीकार्य किया। समारोह में श्रीमति सदूदेवी पारख राजकीय महाविद्यालय सहित अनेक शिव मंदिरों के निर्माणकर्ता भामाशाह जतनलाल पारख ने भवन की एकरूपता व कक्षों के बारे में जानकारी दी। पारख ने केंद्र से सभी दानदाताओं को मन से जुडने व सेवा में सहयोगी बनने की बात कही। भूमिपूजन के दानदाता राजेंद्र कुमार व शांतिप्रसाद राखेचा ने इसे राखेचा परिवार के लिए गर्व, सम्मान व भावूक करने वाला समय बताया। उन्होंने कहा कि माता पिता ने सदैव सच्चे मन से समाज सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने अपेक्षा जताई कि ये भवन समाज की एकता, सहयोग व सेवा का प्रतीक बने। समारोह में इन अतिथियों के अतिरिक्त विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, रिद्धकरण लूणिया, झिणकार देवी बोथरा, माणकचंद डागा मौजूद रहें। समारोह में कलकता, जयपुर, बंगलोर, कालिकट, सूरत, दिल्ली, सिक्किम सहित विभिन्न राज्यों में कार्यरत प्रवासी पहुंचे। केंद्र पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों व दानदाता परिवार का स्वागत सम्मान किया। समारोह में कंचन पारख, कोषाध्यक्ष फुसराज पुगलिया, संजय बोथरा, भंवरलाल सिंघी, भीकमचंद बोथरा, जीवणीदेवी बोथरा, राजू देवी लूणिया, सुमित्रा देवी सेठिया, चैनरूप डागा, माणकचंद डागा, सुकपाल देवी, राजकुमार मालू, भंवरलाल दुगड़ सहित बड़ी संख्या में मौजिज लोग शामिल हुए।
राजगुरू ने करवाया पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में नए भवन का शिलान्यास राजेंद्र कुमार व शांतिप्रसाद राखेचा का परिवार द्वारा किया गया। राजगुरू पंडित देवीलाल उपाध्याय के सान्नियय में विधि विधान से पूजन पूर्ण करवाया गया। सभी नेताओं सहित अतिथियों ने नींव में शगुन स्वरूप ईंट रखी व खूब बैंड बाजे बजाए गए।
संरक्षिका ने भोलावण देने के साथ आह्वान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में आदर्श व प्रेरणीय महिला के रूप में प्रतिष्ठित श्रीमति झिणकार देवी बोथरा ने अपना व्यक्तव्य देते हुए भवन की प्रगति की कामना की। बोथरा ने कहा कि आचार्य की स्वीकृति से कार्य प्रारंभ हुआ और पूरी लग्न के साथ समाज के अनेक परिवारों ने मिलकर सुविधाजनक भवन का निर्माण करवाया। उन्होंने नए कक्षों को आधुनिक व सुविधाजनक बनाने की भोलावण दी और इसी के साथ समाज के दानदाताओं से अपने पूर्वजों की पुण्याई को आगे बढ़ाते हुए समाज हित में भवन निर्माण के लिए बढ़चढ़ कर सहयोग देने की अपील की।
जनता जल बर्बादी बंद करें, पूरे शहर में बिछेगी नई पाईप लाइनें- ताराचंद
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक तारांचद सारस्वत ने भवन विस्तार के कार्य को प्रसन्नता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि तेरापंथ समाज ने शहर को दो सुविधाजनक भवन देकर शहर के विकास को गति दी है। विधायक ने प्रवासियों को मातृभूमि के लिए सदैव सहयोगी बनने का आह्वान भी किया। उन्होंने भामाशाहों व सभी ट्रस्टियों का आभार जताया। शहरवासियों ने अपेक्षा जताई कि वे अपने शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोगी बनने। सारस्वत ने घटते भूमिगत जल की स्थिति पर चिंता जताते हुए जल बर्बादी नहीं करने की अपील की। उन्होंने जनता से साफ सफाई के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। सारस्वत ने बताया कि कस्बे के लिए 80 करोड़ के बड़े बजट के कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होने वाले है। सारस्वत ने पूरे शहर में नई पाईप लाइन बिछाने व नई सड़कें बनवाने का आश्वासन दिया।
राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुथार ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में रामगोपाल सुथार ने भवन के विस्तार पर प्रसन्नता जताई। सुथार ने जतनलाल पारख की क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए उनकी सराहना की और पन्नालाल पुगलिया के सामंजस्य पूर्ण व्यवहार के लिए प्रोत्साहित किया। सुथार ने तेरापंथ समाज व दानदाताओं का आभार जताया व भवन निर्माण में पूरा प्रशासनिक सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया।