... सीएम के स्वागत में उमड़े क्षेत्रवासी, ट्रोमा घोषणा सुनकर हुए निहाल, विधायक की अगुवाई में विशाल आयोजन हुआ संपन्न – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
00000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2025। अंचल का जन-जन मुख्यमंत्री के मुख से शीघ्र ट्रोमा निर्माण करवाए जाने की घोषणा सुनकर धन धन हो गया। सीएम के दौरे से क्षेत्र की जनता को यही आस थी, जो उन्होंने पूरी की। सीएम ने विधायक ताराचंद सारस्वत की सराहना करते हुए कहा कि आपके विधायक होशियार है, काम भी बता दिए और जो किए है वो काम भी बता देवें। सीएम ने गुसाईंसर बड़ा कॉलेज निर्माण का आश्वासन भी दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े में होने वाले कार्य बताते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला करने से ही श्रेष्ठ राजस्थान बनाने की मांग की। सीएम ने महिला उत्थान, गरीब, पीछड़े, किसान व मजदूर का काम करने की बात कही। सीएम ने कांग्रेस को भी निशाना बनाया और कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाओं का काम करती है जबकि भाजपा को जनहित में काम करने है जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो। उन्होंने अपने संबोधन में कई बार पीएम मोदी का नाम लेते हुए उनके सपनों के अनुसार काम करने की बात कही। सीएम ने लोगों को आस पास के समाज के प्रति संवेदनशील होकर जरूरतमंद की मदद करते हुए योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने की बात कही। उन्हें इस दौरान प्रदेश व जिले सहित स्थानीय भाजपा नेता मंच पर रहें। सीएम का स्वागत विधायक ताराचंद सारस्वत ने साफा पहना कर किया। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारियों ने 51 किलो की फुलमाला पहना कर सीएम का स्वागत किया। गुसाईंसर सरंपच सत्यनारायण सारस्वत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम को लकड़ी से निर्मित हैंडिक्राफ्ट की नाव भेंट में दी। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग सभा में उमड़े और जयकारों के साथ सीएम का अभिवादन किया। सभा के बाद लोगों ने ट्रोमा घोषणा के लिए सीएम का आभार जताते नजर आए।
विधायक ने दिया स्वागत उद्बोधन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ताराचंद सारस्वत ने सीएम के स्वागत में उद्बोधन दिया। विधायक ने क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए आभार जताया। विधायक ने पीने का पानी नहीं है जल जीवन मिशन में गांवो को जोड़ने के लिए आभार जताया, नहरी पानी के लिए जलाशय श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में ही बनाने की मांग की। विधायक ने प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोगों के दुर्घटनाओं में जान गवांने की बात कहते हुए ट्रोमा सेंटर की मांग की। सीएम की घोषणा के बाद विधायक ताराचंद सारस्वत ने ट्रोमा घोषणा के लिए प्रसन्नता जताते हुए स्वागत किया। सारस्वत ने कहा कि सीएम ने क्षेत्र में जो मांगा वो दिया है, आगामी वर्षों में क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में नया इतिहास लिखा जाएगा।
ये रहें मंच पर, सभी अतिथियों का किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व मंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सीएम के साथ श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां मंच पर मंत्री सुमित गोदारा, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विधायक ताराचंद सारस्वत, विधायक अंशुमानसिंह भाटी, विधायक सिद्धी कुमारी, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहें। सीएम के आने से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रामगोपाल सुथार सहित जिले के विधायकों ने अपने संबोधन भी दिए। वक्ताओं ने शिविर व राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की। सीएम के सम्मान के बाद सभी अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया गया।
हैलीपेड पर स्वागत करने पहुंचे नेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीएम के पहुंचने पर हैलीपेड पर मंत्री सुमित गोदारा, विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विधायक अंशुमानसिंह भाटी, सिद्धी कुमारी, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री विरेंद्र पूनियां, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, जिला ओबीसी मोर्चा देहात अध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, विधायक पुत्र राजेश शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने सीएम को फुल देकर उनका स्वागत किया।
प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रोमा के लिए विरोध जताने की घोषणा करने वाले अनेक जनों को सीएम के आने से पहले पुलिस द्वारा नजरबंद कर लिया गया। प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल सहित, तहसीलदार कुलदीप मीणा सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय प्रशासन ने मुस्तैदी से तैनात रहा।