July 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस आयोजन समिति के संरक्षक बने सेठिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 25 मई को गौरव पथ पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए गठित समिति के संरक्षक के रूप में सदस्यों ने विजयराज सेठिया को नियुक्त किया है। समिति अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सेठिया के मार्गदर्शन में आयोजन संपन्न होगा। मनोज डागा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और जनता में आयोजन के प्रति खासा उत्साह भी है। ओमप्रकाश गांधी ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बन गई है। बैठक में दीनदयाल माली, राकेश चुरा, सन्तोष बोहरा, गोविन्द सारस्वत, मुलचंद स्वामी, रामप्रताप सारस्वत, विमल भाटी, दीपक पांडिया, परमेश्वर सुथार आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन समिति के संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी विजयराज सेठिया को, पूरी हुई तैयारियां।

कृषि विभाग ने लिए बीज के नमूने, जांच के लिए भेजें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि विभाग द्वारा खरीफ की फसल से पहले बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के दल ने गुरूवार को कई विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया व बीज के सैंपल लिए। सहायक निदेशक रघुवर दयाल सुथार ने बताया कि विभाग द्वारा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर आदान के नमूने आहरित करने, रिकॉर्ड संधारण करवाने, गुणवत्तापूर्ण आदान विक्रय करने एवं अनुज्ञापत्र की शर्तों का पालन करवाने की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत गुरूवार को विभिन्न फसलों के बीज के चार नमूने आहरित कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में भिजवाए गए हैं। कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि खरीफ की बुवाई से पहले किसानों को लाइसेंसधारी विक्रेताओं से अच्छी गुणवत्ता वाले बीज और अन्य आदान खरीद करने चाहिए। इससे फसल व उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव होगा। कृषि अधिकारी गिरिराज ने निरीक्षण के दौरान एक्सपाईरी डेट के आदान विक्रय नहीं करने, किसानों को पक्का बिल देन, विभाग के दस्तावेजों का संधारण करने के निर्देश दिए।

 

error: Content is protected !!