June 28, 2024

जागरण आयोजन में झूमे श्रद्धालु, एकत्र राशि दी सहयोग में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार रात गांव जाखासर में रेवंतराम, मुन्नीराम पुत्र मघाराम सिहाग के निवास पर बालाजी के जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में नागौर के भजन कलाकार निम्बाराम मांझू एडं पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे लगाए व भजनों पर झूमे। रामरतन सिहाग ने बताया कि इस दौरान जागरण में शामिल ग्रामीणों द्वारा एकत्र हुई 21,511 रूपए की राशि सिहाग परिवार ने युवा विकास समिति को सहयोग स्वरूप दे दी। समिति के कोषाध्यक्ष पूनमचंद सुथार ने सिहाग परिवार का आभार जताया। सुथार ने बताया कि समिति के गठन के बाद से ही गांव में सामाजिक, नैतिक उत्थान व विकास के लिए प्रयास किए जा रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरण में दी भजन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां।

कोटासर गौशाला में 11 मण तरबूज भंडारा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौशाला में आज पूर्णिमा के अवसर पर 11 मण तरबूज का भंडारा गौवंश को खिलाया गया। इस भंडारे के सहयोगी गुवाहाटी प्रवासी व श्रीडूंगरगढ़ निवासी दानदाता गणेशमल राठी एवं जमुना प्रसाद पेड़ीवाल ने दी। सांवतसर के रामस्वरूप धारणियां, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, भगवानराम ने गौवंश के लिए गुड़ सेवा दी। समिति परिवार ने सभी का दुपट्टा पहना कर आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौवंश को खिलाया गुड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 11 मण तरबूज का भंडारा खिलाया गौवंश को।

अणुव्रत समिति ने मनाया योग दिवस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मालू भवन में शुक्रवार को अणुव्रत समिति ने योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में साध्वी कुंथुश्री जी ने योग को अध्यात्म का प्रवेश द्वार बताया उन्होंने कहा कि योग आसन व प्राणायाम से शरीर को साधना के अनुरूप बनाना और चित्त को स्थिर व निर्मल बनाने के लिए योग का अत्यधिक महत्व है। साध्वी सत्यवत्क्षणा ने प्रेक्षाध्यान की जानकारी देते हुए योग महत्व पर प्रकाश डाला। साध्वी सुमंगला, साध्वी जीतयशा ने मंगलाचरण किया। समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के लिए योग को जरूरी बताते हुए दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। इस दौरान धनराज पुगलिया, समिति मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खिची, शुभम बोथरा सहित महिला मंडल, कन्या मंडल की सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने योग को नियमित अपनाने की अपील की।

 

error: Content is protected !!