June 23, 2024

युवाओं ने आपसी सहयोग से लगवाया वाटर कूलर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कल्याणसर नया में युवाओं ने आपसी सहयोग से श्रीकृष्ण गौशाला की प्याऊ में वाटर कूलर लगवाया है। बापेऊ रोड पर स्थित इस प्याऊ से यहां से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को ठंडे जल की सुविधा मिल सकेगी। ग्रामीणों ने युवाओं की पहल की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। इस दौरान वाटर कूलर का लोकार्पण सरपंच प्रतिनिधि आईदान गोदारा ने किया। गोदारा ने युवाओं को एकजुट होकर गांव में सकारात्मक विकास की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में रेवंतराम सुथार, पूनम नाई, नरसीराम, श्रवण सोनी, रामदेव गोदारा, रेवंतराम गोदारा, अशोक गोदारा, देवाराम नायक, कन्हैया सुथार, राजूराम, बाबूलाल, भेराराम, राकेश, रामकिशन, रामा नाई सहित अनेक मौजिज ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने किया सराहनीय कार्य, गौशाला की प्याऊ में लगवाया वाटर कूलर।

स्टेट ओपन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए परामर्श शिविर संपन्न।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ताल मैदान के राउमावि में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों का आज ऑनलाइन E-pcp  एवं परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु एकदिवसीय परामर्श शिविर संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को ऑनलाइन E-pcp व प्रैक्टिकल फाइल बनाने, परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु समस्याओं समाधान किया गया। संदर्भ केन्द्र (07063) प्रभारी डॉ. मनीष कुमार सैनी ने बताया कि स्टेट ओपन की परीक्षाएं 24 जून 2024 से 25 जुलाई 2024 तक परीक्षा केंद्र राउमावि, लखासर में आयोजित होंगी। शिविर में रमेशदान बिठू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीणा पारीक, सहायिका सुनीता, मनीराम जाखड़ द्वारा सहयोग दिया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने शिविर में लाभ लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्टेट ओपन के विद्यार्थियों को मिली एकदिवसीय शिविर में परामर्श सहायता।

महेश नवमी पर महिला समिति ने दी लापसी भंडारे की सेवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महेश नवमी के अवसर पर शनिवार को माहेश्वरी महिला समिति द्वारा आड़सर बास की सांवरिया सेठ गौशाला में लापसी के भंडारे का आयोजन किया। समिति सदस्य महिलाओं ने गौवंश को लापसी खिलाई और एक दूसरे को महेश नवमी की बधाई दी। गौशाला समिति ने आभार जताते हुए गौसेवा से जुड़ने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी महिला समिति की सदस्य महिलाओं ने गौसेवा कर मनाई महेश नवमी।

मूंधड़ा परिवार ने कोटासर गौशाला में सेवा देकर मनाई महेश नवमी।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महेश नवमी के अवसर पर कोटासर गौशाला में दुलचासर के दिवंगत रुघलाल मूंधड़ा परिवार ने गौवंश को तरबूज खिलाकर सेवा दी। गौशाला समिति ने दानदाता परिवार का आभार जताया। समिति सदस्यों ने बताया कि निर्जला एकादशी की पूर्व तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। अनेक दानदाताओं के सहयोग से गौवंश के लिए तरबूज का महाभंडारा किया जाएगा। वहीं गौशाला परिसर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा जिसमें अनेक श्रद्धालु भाग लेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौशाला में शनिवार को मूंधड़ा परिवार ने दी गौसेवा।

 

error: Content is protected !!