June 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार, 16 जून 2024 को पढ़े बीकानेर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज सभी अपराध खबरें और रहें सतर्क।

माँ बेटी, बेटे ने अन्य जनों के साथ मिलकर युवक को पीटा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ता प्रसाद नगर थाने में 19 वर्षीय रूकमणीदास पुत्र राजेश कुमार शर्मा निवासी रामपुरा बस्ती लालगढ़ ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गली नबंर 11 में रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र हेमाराम नाई व उसका भाई शिव नाई, उसकी माँ व बहन सहित चार पांच अन्य लड़कों ने 14 जून को उसे रास्ते में रोका और मुझे पिस्तोल दिखाई। जिससे वह डर गया और आरोपियों ने उसे नीचे पटक कर चाकू व डंडो से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई राजेंद्र कुमार को सौंप दी।

गाड़ी तोड़ी पीटा कार्मिक को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में  35 वर्षीय किसनलाल पुत्र पन्नालाल बारूपाल निवासी एमपी कॉलोनी ने संतोष विश्नोई के अन्य चार लड़कों के साथ मिलकर बिजली फाल्ट सही करने के दौरान मारपीट करने, गाली गलौच करने, उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर सीट फाड़ देने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरपीएस सुखदेव सिंह को दी है।

घर में घुसकर विधवा के साथ दो महिलाओं ने की मारपीट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में समर शेखावत पत्नी योगेन्द्र सिंह निवासी सादुलगंज ने इसी कॉलोनी में रहने वाली कविता पत्नी देवेन्द्र सिंह, सुपीयार कंवर पत्नी जगमाल सिंह, प्रेम व नापासर निवासी किशन के खिलाफ उसके घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई कोहरसिंह को दी है।

घर में घुसकर की युवक के साथ मारपीट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में 34 वर्षीय राजूसिंह पुत्र लाधुसिंह राजपूत निवासी भानीपुरा, हाल निवासी गिन्नाणी में किरायेदार के साथ अरूण सोलंकी व अंकित रावत द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच एसआई मोनिका को दी है।

महिला की सिर कटी लाश मिलने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर में शनिवार को एक महिला नृशंस हत्या के मामले में जेएनवीसी थाने में थानाधिकारी सुरेंद्र पंचार की ओर से मामला दर्ज कर थानाधिकारी द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। दर्ज मामले के अनुसार कोटड़ी घड़सीसर अंडरब्रिज के पास कोटड़ी रोड पर डंम्पिंग यार्ड में एक 30-35 साल की महिला का शव मिला। जिसके गर्दन व दोनों हाथ कटे हुए है। मौके पर पुलिस को रस्सी व खून के निशान मिले जिससे महिला की हत्या कहीं ओर कर साक्ष्य छुपाने के प्रयास में शव को दूसरे स्थान पर लाकर पटक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ दर्ज मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

युवक को पीटकर छीन लिए रूपए व चैन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लूणकरणसर थाने में 22 वर्षीय पूर्णाराम पुत्र आसाराम जाट निवासी वार्ड 28 ने नरेश पुत्र दिनदयाल गोदारा, प्रिंस गोदारा व दस पंद्रह अन्य जनों के खिलाफ उसे व उसके भाईयों के साथ मारपीट करने व गल्ले से रूपए छीन लेने, गले से चैन छीन लेने का मामला दर्ज करवाया  है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई लक्ष्मणसिंह को सौंप दी है।

गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में पतराम पुत्र डूंगरराम मेघवाल निवासी मालासर ने एक गाडी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि चालक ने लापरवाही व गफलत में गाड़ी चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार उसके भाई को टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आनंद को दी है।

मंदिर में घुसकर चुराए औजार, तोड़ी खिड़कियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांचू थाने में धन्नेसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत निवासी कक्कू ने इसी गांव के शिवसिंह पुत्र पप्पूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने मंदिर में घुसकर उसके औजार हथोड़ा, करणी, छैणी चोरी कर ले गया व खिड़कियां तोड़कर नष्ट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामनिवास को दी है।

बिना तलाक पत्नी ने की दूसरी शादी, पति ने दर्ज करवाया मामला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छतरगढ़ थाने में मुनसब अली पुत्र आशक अली निवासी 3 सीएचडी ने छतरगढ ने अपनी पत्नी के बिना तलाक दूसरा विवाह करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि छतरगढ़ के लाखनसर निवासी फरीदा पुत्री जानूखां, मुस्तफा पुत्र आमद अली, नजर खा पुत्र मदैखां, हाफिज सलीम पुत्र अलीशेर खां व नजीर खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी ने तलाक लिए बिना किसी दूसरे के साथ निकाह कर लिया जिसमें आरोपियों की मिलीभगत रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को दी है।

काश्त पर दिए खेत का बकाया नहीं दिया, की मारपीट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गजनेर थाने में जगदीश पुत्र मांगीलाल कुम्हार निवासी जयमलसर ने सिंकदंरसिंह, जगतारसिंह, सहीराम, हरीराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने वेटरनरी फार्महाऊस बिजान के लिए ठेके पर ले रखा है। उसने सिंकदंर सिंह व जगतार सिंह के परिवार को आगे बिजान के लिए कुछ भूमि दी। 13 जून को आरोपी दस पंद्रह लोगों के साथ आए और फार्म हाऊस में से फसल ट्रेक्टर का हेरा कल्टी डिस, प्लाऊ मूंगफली बिजान की मशीन, आदि जबरदस्ती ले जाने लगा। आरोपी ने परिवादी की बकाया राशि बिजान पेटे करीब एक करोड़ रूपए बकाया है जो देने से मना कर दिया। उसके सामान ले जाने से मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने के लिए ट्रेक्टर पीछे दौड़ाया। परिवादी का ट्रेक्टर तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई विरेंद्रसिंह को दी है।

मारपीट की घटना में परस्पर मामले दर्ज।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बज्जू थाने में 37 वर्षीय मदनगोपाल पुत्र अर्जुनराम निवासी चक 2-3 आरएसएम मिठड़िया ने इसी गांव के निवासी गोपाल पुत्र हरूराम, गिरधारी पुत्र हरूराम के खिलाफ मारपीट करने व सिर में गंभीर चोट मारने का आरोप लगाया है। इसी मामले में 38 वर्षीय मूली देवी पत्नी गोपालाराम कुमावत ने मदनगोपाल पुत्र अर्जुनराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके व उसके पति के साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौंप दी है।

error: Content is protected !!