June 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2022। उदयपुर घटना के विरोध में श्रीडूंगरगढ़ बन्द पूर्ण सफल रहा है। सुबह से शाम तक दुकानें बंद रही व गली मोहल्लों में भी लोगों ने दुकानें नहीं खोली। घटना के विरोध में व्यापारी, युवा, आमजन सभी ने अपनी नाराजगी जताई। व्यापार मंडल, विहिप व बजरंग दल सदस्य गांधी पार्क में एकत्र हुए व उपखंड कार्यालय पहुंचे। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए घटना के दरिंदो को फांसी की सजा देने की बात कही। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने कहा कि मानवता के दुश्मनों को ऐसी सख्त सजा हो कि ऐसा कदम उठाने से पहले अराजकतावादी 100 बार सोचे। इस दौरान विहिप के भंवरलाल दुगड़ ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़े जिससे जनता में न्याय का संदेश पहुंच सके। इस दौरान सत्यनारायण स्वामी, नवरत्न राजपुरोहित, संतोष बोहरा, प्रदीप जोशी, महेश राजोतिया, भवानी प्रकाश तावनियां, अमित पारीक, मदन सोनी, शिव पालीवाल सहित अनेक युवा उपस्थित रहें। युवाओं ने दहशतगर्दों के खिलाफ नारेबाजी की तथा एक स्वर में सख्त सजा की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारी, विहिप, बजरंग दल ने दिया ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानदार आए ही नहीं बाजार खोलने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेशनल हाइवे की दुकानें भी पूर्ण रूप से बन्द रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिनभर बन्द रहा सम्पूर्ण बाजार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक स्वर में हत्यारों के लिए मांगी फांसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शराब की दुकान खोली गई परन्तु हिन्दू संगठन ने जताई आपत्ति तो तुंरत शटर किया डाउन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शराब की दुकान खोली गई परन्तु हिन्दू संगठन ने जताई आपत्ति तो तुंरत शटर किया डाउन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!