June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। किसी जरूरतमंद की मदद के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नागरिक सदैव अग्रणी होकर समाज में अपनी भूमिका निभाते है। ऐसे कार्य में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग भी देते है। गांव ऊपनी के ग्रामीणों ने अपने गांव में कई सालों तक सेवारत एक बिजली कंपनी के ठेका कार्मिक के साथ बन गए मानवता के रिश्ते को प्रेरणीय ढ़ंग से निभाया है। ग्रामीणों ने कार्मिक की मृत्यु पर उसके आश्रितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया और आज लाखों रूपए का सहयोग सौंपा है। गांव के जीएसएस पर कार्य करते हुए करंट की चपेट में आ जाने से 11 मई 2024 को रतनगढ़ निवासी प्रभुदयाल स्वामी अकाल मौत का शिकार हो गया था। ग्रामीणों ने उसके लिए मुआवजा राशि दिलवाने का संघर्ष तो किया ही था, साथ ही आपस में भी सहयोग राशि एकत्र करने का मन बनाया। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 6 लाख 14 हजार की राशि एकत्र की और गुरूवार को रतनगढ़ जाकर परिवार को सौंप दी। ग्रामीणों ने परिजनों से संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें 5 लाख 14 हजार की राशि बैंक खाते में एकमुश्त सौंपी तथा 1 लाख रूपए नगद दिए। वहीं 25 क्विंटल गेंहू भी मृतक के घर पहुंचाए। स्वामी परिवार के स्वजनों ने ऊपनी के ग्रामीणों का आभार जताया।

error: Content is protected !!