June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है। एसआई धर्मपाल वर्मा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कोजूराम पुत्र मुखराम जाट निवासी जालबसर के कब्जे से 45 पव्वे अवैध शराब के जब्त कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल अनिल मील व राधेश्याम शामिल रहे। वहीं एक अन्य कार्रवाई में हेड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा ने कालू रोड़ पर कारवाई करते हुए 53 पव्वे अवैध देशी शराब के जब्त किए और आरोपी मोमासर बास निवासी सुनील पुत्र नारायण वाल्मीकि को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!