June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2024। मानसून सिर पर है और प्री मानसून के बादल लगातार मंडरा रहे है। ऐसे में ग्राम पंचायत जाखासर के गांव केऊ पुरानी में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का जर्जर भवन मरीजों और डॉक्टर की जान के लिए खतरा बनता नजर आ रहा है। भवन की हालत इतनी खराब है कि बुधवार की बरसात में सात पट्टियों में बड़ी बड़ी दरारें नजर आने लगी है। बरसात के बाद भवन में पानी भर गया है जिससे सीलन से इसके गिरने के अंदेशा जताते हुए ग्रामीण आशंकित है। मेडिकल उपकरण पानी में तैर रहें है वहीं संक्रमण का खतरा भी मंडराने लगा है। भय के साए में दिनभर मरीजों का आना जाना रहता है। पट्टियां ढहने से बड़ा हादसा हो सकता है। भवन में जहां पर स्थिति ठीक है वहां बैठकर डॉक्टर मरीजों को देख रहें है। ग्रामीणों ने बताया कि नागरिकों को अच्छा स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने का दावा करने वाली सरकार यहां आकर हकीकत देखें। गांव के लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि बार बार विभाग के अफसरों को बताया गया है परंतु राहत की कोई उम्मीद नहीं है। ग्रामीणों ने विधायक ताराचन्द सारस्वत को भी वीडियो भेज कर समाधान की मांग की है।
प्रसव के लिए जाना पड़ता है श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के हर घर से ग्रामीण डिलेवरी लेकर निकटवर्ती रीड़ी या श्रीडूंगरगढ़ जाने को मजबूर है। वे जर्जर भवन के भय से इस अस्पताल में डॉक्टर के रहते हुए प्रसव नहीं करवा पाते है। इससे वे भारी खर्च का वहन कर परेशान भी हो रहें है। गांव के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में एक डॉक्टर की नियुक्ति है परंतु एक भी सहायक स्टाफ भी नहीं है। ग्रामीणों को यहां शेष स्टाफ की कमी भी बुरी तरह से खल रही है।
“भवन की मरम्मत व निर्माण के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान में 2023 के शिविर में उपखंड अधिकारी को लिखित में दिया गया। वहीं विभाग को भी मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है। इसके अतिरिक्त जून माह के प्रारंभ होने के साथ ही सरपंच को भी मरम्मत कार्य के लिए आग्रह किया गया है।”- कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर शकील खान

error: Content is protected !!