July 2, 2025
WhatsApp Image 2024-12-31 at 21.08.05 (1)

दुर्घटना में घायल गौवंश की पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर की सर्जरी, बचाए प्राण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसंबर 2024। 2024 के अंतिम दिन मानवीयता के भावों से भरी ये खबर जरूर पढें और नववर्ष में दयालु होने की प्रेरणा लेवें। घटना है कड़ाके की ठंड में अलसुबह गांव दुलचासर की, यहां प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय के चिकित्सक डॉ सुभाष घारू ने अपने कर्म क्षेत्र में सेवा कार्य की मिसाल पेश की है। मंगलवार को पशुपालक लालसिंह हड़बड़ाए घबराए से डॉ घारू के पास पहुंचे और लालसिंह ने बताया कि उसने अपने बैल को रोज की तरह खुले में चरने के लिए छोड़ा। जो अब खारिए कुंए के पास जख्मी हालत में मिला है। उसके बांए पैर की चमड़ी लटक रही है और खून बह रहा है। पशुपालक ने अंदेशा जताया कि किसी वाहन की टक्कर से वह घायल हुआ है और अस्पताल आने की दशा में नहीं है। डॉ घारू स्टाफ के साथ जरूरी चिकित्सकीय उपकरण लेकर लालसिंह के साथ मौके पर पहुंचे। चिकित्सक ने सर्वप्रथम गौवंश को आस पास मौजूद ग्रामीणों की सहायता से पशुपालक के घर पहुंचाया। उसके बाद जायलाजिन सीडेशन इंजेक्शन की मदद से गौवंश को काबू में किया। उसे सावधानी पूर्वक ज़मीन पर लिटाया और एक्सीडेंटल घाव ऊपर की ओर रखें। टीम ने घाव को डिटोल साबुन से अच्छी तरह साफ करते हुए घाव से मिट्टी व गन्दगी पूरी तरह से साफ कर दी। घाव के किनारे के बालों को हटाकर स्थानीय निश्चेतक दिया। इसके पश्चात् एक्सीडेंटल घाव पर सिल्क से टांके लगा कर सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद गौवंश को एंटीबायोटिक तथा दर्द निवारक इंजेक्शन लगाए गए। डॉ घारू ने पशुपालक को टांको को धूल मिट्टी व गंदगी से बचाने, प्रतिदिन स्प्रिट से साफ करने की हिदायत देते हुए विदा ली। पशुपालक लालसिंह व उपस्थित ग्रामीणों ने बैल के प्राण बच जाने पर राहत महसूस करते हुए डॉ घारू व पशुधन निरीक्षक ममता कुमारी का आभार जताया।

कड़ाके की ठंड में गौवंश के लिए खोला रैन बसेरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के देवनारायण कॉलोनी के निवासियों ने बेसहारा गौवंश के लिए गौ रैन बसेरा बनाया है। ये अस्थाई रैन बसेरा कड़कड़ाती ठंड में गौवंश को सर्दी से बचाने के लिए बनाया गया है। कॉलोनी के सुलतानदास स्वामी, फुलाराम सिवंर व धनराज गुर्जर इसकी देखरेख कर रहें है। वहीं कॉलोनी के प्राय सभी परिवार सामूहिक रूप से चारा पानी की व्यवस्था कर रहें है। पार्षद रामसिंह जागीरदार ने नागरिकों की इस पहल की सराहना की है।