June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2024। कुर्बानी के पर्व के रूप में आज कस्बे में ईद उल अजहा धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के घरों में ईद की रौनक है और लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहें है। ईद की सामूहिक नमाज सोमवार सुबह कस्बे के बड़ी ईदगाह में 7.30 बजे जामा मस्जिद के इमाम फजले हक अशरफी ने अदा करवाई है। सैंकड़ो सिर एक साथ सजदे में झुके और देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। असगर अली भाटी ने बताया कि इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा व सीआई इंद्रकुमार ने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी। यहां भाजपा नेता इमरान राईन, अमीर खान, इक़बाल राईन, ईदगाह के सदर सलीम छिंपा, सलीम चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचे और नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। ईदगाह के बाहर मेले का सा माहौल है और अनेक अस्थाई दुकानें भी सजी है, जहां छोटे बच्चों ने खिलौने व गुब्बारे भी खरीदे है। लोग गरीबों को जकात देकर भी दुआएं ले रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैंकड़ो लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इमाम फजले हक अशरफी ने अदा करवाई ईद की सामूहिक नमाज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी भाजपा अल्पसंख्यक नेता इमरान राईन ने दी मुबारकबाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईदगाह के बाहर बच्चे गुब्बारें ले जाते हुए नजर आए।
error: Content is protected !!