June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। कल श्रीडूंगरगढ़ बाजार में रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। व्यापार मंडल द्वारा माह के अंतिम रविवार को बाजार बंद रहता है और इसी बंद में शामिल होकर फास्टफूड रेस्टोरेंट ने कल बंद का फैसला लिया है। फास्टफूड रेस्टोरेंट की यूनियन का गठन किया गया है और सभी ने मिलकर निर्णय करते हुए माह के अंतिम रविवार को बंद की घोषणा की है। इस बंद में बाबूड़ी रेस्टोरेंट, लालजी रेस्टोरेंट, चंडीगढ़ बैकरी, श्रीडूंगरगढ़ बैकरी, मोनिका फास्ट फूड, फूड स्पार्क, माय शॉप माय टेस्ट, मदान बैकरी एडं फास्ट फूड शामिल हुए है।

error: Content is protected !!