June 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2022। भाजपा की आका आरएसएस है और आरएसएस के इशारे पर केन्द्रीय मंत्री कार्य कर रहें है, प्रजातंत्र ने इन्हें विधायक बना कर सदन में आने का मौका दिया है लेकिन ये यहां पर भी विरोध कर रहे है। इनकी (भाजपा विधायक) सोच जनता विरोधी एवं केवल अपने आकाओं को खुश करने के लिए राजनैतिक ही है। भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे, ये बयान किसी चुनावी सभा में जनता को लुभाने के लिए दिए जा रहे लच्छेदार भाषणों का अंश नहीं बल्कि प्रदेश का भविष्य निर्धारित करने वाली गरिमापूर्ण विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक के है। सोमवार को रीट मामले को लेकर भाजपा द्वारा सदन में सरकार का विरोध करने के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने सरकार का बचाव किया एवं आक्रोश के साथ विपक्ष पर यह बयान दे दिया। अब इस बयान का वीडियो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में वायरल हो रहा है और भाजपा सहित हिंदुवादी संगठनों में जबरदस्त रोष है। वे विधायक महिया की वामपंथी मानसिकता सामने आने की बात कह रहे है। वहीं क्षेत्र के राजनैतिक हलकों में विधायक के इस बयान को कांग्रेस प्रेम बढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री का कृपापात्र बनने का प्रयास बताया जा रहा है। महिया द्वारा कांग्रेस की सरकार रिपिट होने का दावा करने व केन्द्र सहित भाजपा पर हमला करने से इस बात को और बल मिल रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ के सीपीएम विधायक भी अब भादरा से सीपीएम विधायक बने बलवान पूनियां की राह पर तो नहीं चल पड़े है।
भाजपा बना रही है विरोध का मन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधानसभा में भाजपा विधायकों के बहाने आरएसएस का नाम उछालने से क्षेत्र के भाजपाई एवं हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष है। सोशल मीडिया पर विधायक के पक्ष में पोस्टें करने वाले उनके कई सर्मथक भी अब बैकफुट पर है। वहीं दूसरी ओर भाजपाई इसे निंदनीय बयान बताते हुए कह रहें है कि महिया ने राजनीतिक फायदे के ओछा हथकंडा अपनाया है और आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी, संयमित संगठन की आड़ ले रहें है। ऐसे बयान क्षेत्र में विरोध की राजनीति को जन्म देगा जो अति चिंतनीय भी होगा। महिया के बयान के बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है और महिया को आड़े हाथ लिया जा रहा है। भाजपा विरोध का मूड भी बना रही है और कार्यकर्ताओं के साथ इसकी योजना बना रही है।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों के लिए आप जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और पाएं सभी राजनीतिक, आपराधिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक समाचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!